‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को स्कूटी पर शराब तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामला कल रात का है, जब कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल और उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की एक्टिवा में अवैध शराब लेकर तेज रफ्तार में कोतरारोड की ओर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्टेशन चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका और चालक को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल शर्मा रायगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी और उसके वाहन की तलाशी ली, जिसमें स्कूटी की डिक्की सें कुल 5.760 बल्क लीटर शराब बरामद हुई।
जब्त शराब की कुल कीमत 3,720 आंकी गई, जबकि परिवहन में इस्तेमाल काले रंग की एक्टिवा (सीजी 13 एएन 0209) की कीमत 40,000 आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे कोतवाली थाना लाया गया, जहां से उसे आज रिमांड पर भेज दिया गया है।