गरियाबंद

गुजराती समाज के तीर्थ यात्रियों का स्वागत
15-Feb-2025 3:10 PM
गुजराती समाज के तीर्थ यात्रियों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 15 फरवरी। श्री गुजराती समाज नवापारा की महिला मंडली की टीम शहर से धार्मिक तीर्थ यात्रा हेतु कुल 12 से 13 लोगों की मंडली मथुरा एवं श्रीधाम वृंदावन दर्शन हेतु  7 फरवरी को रवाना हुए थे जो कि गोकुल, मथुरा,नंदगाँव,वृंदावन,बरसाना, गिरिराज जी पर्वत,रमनरेती इत्यादि पावन स्थान प्रभु श्री कृष्ण एवं पुष्टि मार्गी श्री नाथ जी के पावन दर्शन कर 14 फरवरी को वापस रायपुर होते हुए  नवापारा पहुँच कर श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली मन्दिर में दर्शन करने के पश्चात अपनी यात्रा का समापन किया।

तीर्थ यात्रियों में श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली मन्दिर के श्रीमती मुख्याणी जी,श्रीमती भारती बेन कोटक,भावना बेन सोनी, सोनाली बेन गाँधी ,मधुबेन मणियार,रूबी संदीप कोटक, कायनात कोटक, पूजा मणियार, पूजा शाह, ज्योति बेन परमार, मोनिशा बेन सोनी, सारिका सोनी,भारती बेन, प्रीति बेन,सहित गुजराती समाज की महिला मंडल की महिलाएं शामिल थी। जिनका नगर आगमन पर समाज जनों ने श्री हवेली मन्दिर पर फूल माला पहनाते हुए, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। साथ ही गरबा रास के साथ यात्रा का समापन हवेली मंदीर मे किया गया।

सामाजिक जनों मे विशेष रूप से श्री नवनीत भाई गाँधी, श्री धीरेंद्र भाई सोनी, श्री लतेश भाई सोनी, श्री संदीप कोटक  , कमलेश भाई परमार, मयूर मणियार , दर्शन सोनी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news