रायपुर

एसएसपी का किया सम्मान रोटरी सदस्यों ने
14-Feb-2025 7:07 PM
एसएसपी का किया सम्मान रोटरी सदस्यों ने

पुलिस कर्मियों के लिए शेड बनाएगा क्लब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने शुक्रवार को एसएसपी लाल उमेद सिंह को सम्मानित किया। यह सम्मान रायपुर पुलिस के अनुपम नगर डकैती कांड के सफल खुलासे के लिए किया गया ।

क्लब के अध्यक्ष  पंकज चोपड़ा के नेतृत्व में  डॉ. सिंह को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर रोटरी क्लब के एस के अग्रवाल, मुनीश सग्गर, हेमंत अग्रवाल, रंजन नत्थानी, विनय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, बीरेन्द्र शर्मा, राजेश चौरसिया, राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह से बात करते हुए अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने पुलिस के लिए शेड बनाने जैसे कार्यो पर पुलिस विभाग को रोटरी के द्वारा सहयोग देने का भी विश्वास दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news