रायगढ़

उपार्जन केन्द्रों से 20 तक करें शत-प्रतिशत धान का उठाव
14-Feb-2025 2:47 PM
उपार्जन केन्द्रों से 20 तक करें शत-प्रतिशत धान का उठाव

रायगढ़, 14 फरवरी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पंजीकृत राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने सभी धान उपार्जन केन्द्रों से शत-प्रतिशत धान उठाव के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 508797.64 एमटी धान की खरीदी की गई है जिसके विरूद्ध 438716.66 एमटी धान का उठाव किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय अधिकारियों को शेष बचे 70080 एमटी धान को कार्ययोजना बनाकर आगामी 20 फरवरी तक उठाव पूर्ण करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 106 मिलर्स द्वारा धान का उठाव किया जाना शेष है। इसके लिए प्रतिदिन मिलरवार उठाव की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने वाले 29 राईस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि धान उठाव के कार्य में आवश्यक प्रगति लाए अन्यथा संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले के उपार्जन केन्द्र खरसिया और कुनकुनी में संपूर्ण धान का उठाव हो चुका है। शेष 103 उपार्जन केन्द्रों में भी शत-प्रतिशत उठाव करते हुए समितियों में मिलान का कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही, खाद्य अधिकारी खोमेश्वर सिंह, डीआरसीएस सी.एस.जायसवाल, अपेक्स बैंक से श्री सोढ़ी, डीएमओ शैलो नेताम, सहायक खाद्य अधिकारी राबिया खान एवं राईस मिलर्स उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news