रायगढ़

कलेक्टर ने किया मतदान
11-Feb-2025 2:44 PM
कलेक्टर ने किया मतदान

रायगढ़, 11 फरवरी।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने शासकीय इंदिरा गांधी बालक प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र क्रमांक 51 में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।  कलेक्टर  ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव और नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय भी इस दौरान साथ रहे। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों को पूरी सजगता से मतदान कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कतार में लगे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता से मतदान करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news