कोण्डागांव

यातायात नियमों का उल्लंघन, 22 के चालान कटे
09-Feb-2025 10:34 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, 22 के चालान कटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 फरवरी। जिला की अनंतपुर पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर 8 फरवरी को कार्रवाई करते हुए 22 लोगों का चालान काटा और कुल 6600 रुपए का समन वसूल किया। यह अभियान आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर संदिग्ध गाडिय़ों की जांच के दौरान चलाया गया। 

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उप निरीक्षक अखिलेश धीवर व उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की। जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए, उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। 

पुलिस ने कुल 22 मामलों में चालान काटते हुए 6600 रुपए की वसूली की। इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और परमिट रखना अनिवार्य है। इसके अलावा, पैदल चलने और मोटरसाइकिल चलाने के नियमों की जानकारी भी दी गई। 

थाना प्रभारी ने जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि तेज रफ्तार से वाहन चलाना और नशे की हालत में ड्राइविंग करना गंभीर अपराध है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस द्वारा इस तरह की सख्ती आगे भी जारी रहेगी ताकि सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news