दुर्ग

वार्डों में ईवीएम प्रदर्शन का अंतिम दिन
09-Feb-2025 4:41 PM
वार्डों में ईवीएम प्रदर्शन का अंतिम दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 फरवरी।
निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शिविर के अंतिम दिन 12 वार्डों के मतदाताओं को ईवीएम मशीन प्रदर्शन शिविर में मास्टर ट्रेनर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ईवीएम मशीन की जानकारी देकर  जागरूक किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला,मतदाताओं ने कहा ईवीएम मशीन से वोट करना आसान है, हम सभी मतदान करने जाएंगे। ईवीएम से पहली बार नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश व निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर निगम की टीम वाडों में शिविर लगाकर ईवीएम से मतदान करने का तरीका बता रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि यदि वे महापौर और पार्षद दोनों में से किसी एक पद को ही वोट करना चाहते हैं तो मशीन के निचले हिस्से में दिए इंड बटन दबाना होगा। तभी मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी।

शिविर के अंतिम दिन आज 12 वार्डों के मतदाताओं को शिविर में जागरूक किया। ईवीएम का डेमो का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जानकारी दी गई। जिन वाडों वार्ड 14 सिकोला भाठा, वार्ड 59 कातुलबोर्ड, वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड, वार्ड 10 शंकर नगर, वार्ड 5 मगर पारा, वार्ड 34 शिवपारा, वार्ड 8 तकिया पारा, वार्ड 38 मिलपारा, वार्ड 43 कसारीडीह, वार्ड 53 पोटिया कला एवं वार्ड 30 तमेर पारा में किया गया।
 


अन्य पोस्ट