दुर्ग

पूर्व शिक्षिका बहनें बसंती-कुंती ने की देहदान की घोषणा
07-Feb-2025 3:04 PM
पूर्व शिक्षिका बहनें बसंती-कुंती ने की देहदान की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 फरवरी। आदर्श नगर निवासी  गर्वेमेंट  स्कूल की पूर्व अध्यापिका  बसंती ठाकुर एवं उनकी बहन महावीर स्कूल की पूर्व अध्यापिका कुंती ठाकुर ने अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया व किरण भंडारी को सौंपी। बहन द्रौपदी ठाकुर व भतीजे आलोक ठाकुर देहदान के साक्षी बने।

 बसंती ठाकुर एवं कुंती ठाकुर ने कहा उन्होंने जीवन भर अपने शिष्यों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ जिंदगी से जुड़ी सकारत्मक एवं समर्पण की शिक्षा दी एवं अब अपने देहदान व नेत्रदान की घोषणा कर समाज को भी यही संदेश देना चाहते हैं  की जिंदगी में हम अच्छे कर्म करते हैं और इस दुनिया से जाने के बाद भी हम समाज के काम आना हमारी जिम्मेदारी है। किरण भंडारी ने कहा बसंती ठाकुर का पूरा परिवार अध्यापन के क्षेत्र में है। उनके छात्र देश विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। आज उनके देहदान के निर्णय से निश्चित ही उनके छात्रों सहकर्मियों व समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिलेगी एवं आने वाले समय में मेडिकल के छात्रों व नेत्रहीन लोगों को मदद मिलेगी।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने बसंती ठाकुर एवं कुंती ठाकुर के निर्णय की सराहना की व ठाकुर परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news