दुर्ग

ज्येष्ठ नागरिक संघ स्कूली बच्चों को दिये जूते-मोजे, चेहरे खिले
25-Jan-2025 4:25 PM
ज्येष्ठ नागरिक संघ स्कूली बच्चों को दिये जूते-मोजे, चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,25 जनवरी। ज्येष्ठ नागरिक संघ पद्मनाभपुर, दुर्ग के तत्वावधान में चिरपोटी एवं कानाकोट गांव के स्कूल के विद्यार्थियों को जूता मोजा एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

 दुर्ग विकासखंड के ग्राम चिरपोटी में 92 एवं पाटन ब्लाक के ग्राम कानाकोट में 82 बच्चे इससे लाभान्वित हुए। ज्येष्ठ नागरिक संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने हाथों से बच्चों को जूता-मोजा पहनाया, औऱ उनके उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामना दी।

इस दौरान ज्येष्ठ नागरिक संघ के डॉ देवकुमार मंडरिक, राधेश्याम अग्रवाल, लालचंद जैन, राजकुमार सिंह, चंद्रभूषण अग्रवाल, अजय जाधव, सुधीर पाटनकर, प्रवीण उज्झवाने, जयश्री मंडरिक, शोभा अरोरा, नीरा सिंग एवं शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित थीं  नया मोजा-जूता प्राप्त कर बच्चों के चेहरे बरबस खिल उठे। ज्येष्ठ नागरिक संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों एवं शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी तरह की मदद भविष्य में भी करते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news