रायगढ़

विद्यार्थियों को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ
19-Jan-2025 2:45 PM
विद्यार्थियों को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी।
जिले में सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छाल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में यह अभियान एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल और थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैश की अगुवाई में कॉन्वेंट स्कूल और डी.व्ही. पब्लिक स्कूल छाल में आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सडक़ दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि नियमों की अनदेखी से जानमाल का भारी नुकसान होता है।

छात्रों और स्कूल स्टाफ को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लागू विभिन्न नियमों और उनके उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी दी गई। यह पहल छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने, और सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। छाल पुलिस ने छात्रों से अपील की कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अभियान को छात्रों और स्कूल प्रबंधन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसे सडक़ सुरक्षा के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news