गरियाबंद

पं. धीरेन्द्र शास्त्री को राजिम कुंभ में आमंत्रित करने पहुंचे विधायक रोहित साहू
19-Jan-2025 2:18 PM
पं. धीरेन्द्र शास्त्री को राजिम कुंभ में आमंत्रित करने पहुंचे  विधायक रोहित साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 जनवरी।
12 फरवरी से 26 फऱवरी तक आयोजित राजिम कुंभ (कल्प) में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री को भी आमंत्रित किया गया है।

राजिम कुंभ (कल्प) में कथा वाचन एवं दरबार लगाने हेतु आमंत्रित करने के लिए छग शासन की ओर से राजिम विधायक रोहित साहू को शासन के प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया था। जिसके तारतम्य में विधायक रोहित साहू ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुँचकर पं. धीरेन्द्र शास्त्री से सौजन्य मुलाक़ात की तथा शासन की मंशानुरूप उन्हें राजिम कुंभ कल्प में आने हेतु आमंत्रित किया। 

बागेश्वर धाम के पं. शास्त्री ने शासन की ओर से प्रेषित आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर राजिम कुंभ कल्प में आने हेतु अपनी सहमति भी व्यक्त की। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू ने बाबा बागेश्वर धाम में पूजा -अर्चना कर पं. धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया व राजिम विधानसभा सहित पूरे प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बसंत अग्रवाल, राजू साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news