कोण्डागांव

तीन दिन से लापता महिला की बुडरानाला स्टॉप डैम में मिली लाश
16-Jan-2025 9:47 PM
तीन दिन से लापता महिला की बुडरानाला स्टॉप डैम में मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 जनवरी। कोण्डागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र के सिंगनपुर गांव में बुडरानाला स्टॉप डैम से एक महिला की लाश मिली। पुलिस के अनुसार मृतका बेड़ापारा सिंगनपुर की रहने वाली थी। 

मृतका के पति ने बताया कि वह तीन दिन पहले घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

16 जनवरी की सुबह ग्रामीणों ने बुडरानाला स्टॉप डैम में महिला का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। अनंतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है, आत्महत्या, या कोई दुर्घटना। 


अन्य पोस्ट