दुर्ग

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
16-Jan-2025 3:12 PM
ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दुर्ग, 16 जनवरी। मोहन नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मोहन नगर प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटे युवक का शव होने की जानकारी मिली। मौके पर टीम ने पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। पारस ठाकुर ने बताया कि मठपारा दुर्ग निवासी 25 वर्षीय पप्पू सारथी पिता गणेश सारथी का ट्रेन से कटा शव मिला है।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि देर रात 2.30 बजे वह घर से निकल गया था। वह नशेड़ी था और हमेशा नशा करते रहता था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि देर शाम को भी वह घर से निकल गया था उसे ढूंढकर घर लाया गया था। इसके बाद आधी रात को वह फिर घर से निकल गया था। सुबह उसकी शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news