दुर्ग

मांझे से चेहरा कटा
15-Jan-2025 3:41 PM
मांझे से चेहरा कटा

दुर्ग , 15 जनवरी। मंगलवार शाम पावर हाउस ब्रिज के ऊपर एक बाइक सवार के चेहरे से कटी पतंग का मांझा फंस गया। मांझे से बाइक सवार का चेहरा कट गया। लहूलुहान हालत में उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान ( 28 वर्ष ) निवासी फरीदनगर पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। मंगलवार शाम 6 बजे वह सेक्टर की तरफ से छावनी चौक की तरफ जा रहा था और जैसे ही ओवर ब्रिज से होते हुए निकला की अचानक उसके चेहरे में कटी पतंग उड़ते हुए आ गई। पतंग में लगा चाइनीज मांझा उसके आंख के ऊपर आ गया। जब तक वह बाइक को रोकता मांझा से उसकी नाक और आंख के बगल से कट गया। 

इससे उसके चेहरे से खून बहने लगा। फिरोज ने गाड़ी को रोका और अपने दोस्तों को फोन किया। उसके दोस्त वहां पहुंचे और उसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उसके 6 टांके लगे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news