दुर्ग

महाकुंभ के लिए दुर्ग से छूटेगी स्पेशल ट्रेन
15-Jan-2025 3:01 PM
महाकुंभ के लिए दुर्ग से छूटेगी स्पेशल ट्रेन

दुर्ग , 15 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने कदम उठाया है। ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को देख दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग से टूंडला के लिए रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा के मार्ग से टूंडला तक चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी की शाम 7.20 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह 11.10 बजे प्रयागराज होते हुए रात 8.15 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08794 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को सुबह 5 बजे टूंडला से रवाना होगी जो दोपहर 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मैहर, कटनी के रास्ते होते हुए ट्रेन 22 जनवरी की शाम 5 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news