महासमुन्द

रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, कई निर्णय
15-Jan-2025 2:48 PM
रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 जनवरी।
कलेक्टर एवं जिला शाखा अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में  रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में  आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि कार्यकारिणी के लोग एवं रेडक्रॉस के स्वयं सेवक असहाय एवं पीडि़त मानवता की सहायता के लिए काम करते आ रहे है।

बैठक में सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई अहम निर्णय लिए गए।उक्त बैठक में जिला शाखा के  पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा महासमुन्द के क्रियाकलापों की एजेंडावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालयों से प्राप्त होने वाले अंशदान की राशि का संकलन कर जिला एवं राज्य शाखा को प्रेषित किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को दायित्व सौंपा गया। बैठक में रेडक्रॉस के विस्तार और जागरूकता अभियान को तेज करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों में विशेष स्टाल लगाने का निर्णय हुआ। 

इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सचिव, पटवारी, कोटवार और विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। क्षय रोग से पीडि़त मरीजों के लिए उचित पोषण वितरण की व्यवस्था करने और सडक़ सुरक्षा बढ़ाने हेतु हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्णय लिए गए। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सहायता नंबर प्रदर्शित करने की योजना बनी। बैठक में रेडक्रॉस की गतिविधियों को ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए विकासखंड इकाइयों के गठन का प्रस्ताव भी पारित हुआ। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news