सरगुजा

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा: कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
14-Dec-2024 10:06 PM
 विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा: कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 दिसंंबर। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 2024 के तहत् छात्र एवं छात्राओं को एचआईवी/ एड्स के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता जिला नोडल अधिकारी एचआईवी/एड्स एवं क्षयरोग सरगुजा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर एवं प्राचार्य  आर जे पाण्डेय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंगल पाण्डेय ने विश्व एड्स दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए एचआईवी/एड्स के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एचआईवी/ एड्स एक जानलेवा एवं लाइलाज बिमारी है। एचआईवी/एड्स के संबंध में जागरूकता ही एचआईवी/एड्स से बचाव है।

एचआईवी/ एड्स का संचरण एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने,एच आई वी संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले संतान को तथा एचआईवी संक्रमित सुई के साझा प्रयोग से। एचआईवी/ एड्स संक्रमण के लक्षण कोई विशिष्ट नहीं होते। एचआईवी मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर बना देता है।

 अत: कोई भी बिमारी मनुष्य को होता है तो वह ठीक नहीं होता है। एचआईवी/एड्स पीडि़त व्यक्ति का उपचार एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र से प्रारम्भ होता है। एचआईवी/एड्स पीडि़त व्यक्ति उपचार एवं जांच निरंतर कराते रहे तो वह अपना जीवन जी सकता है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से एचआईवी/एड्स के संचरण, नियंत्रण एवं उपचार के लिए योजना संचालित है। एचआईवी/एड्स पीडि़त व्यक्तियों के साथ हम सभी को भेदभाव नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता जिला नोडल अधिकारी एचआईवी एड्स/एड्स एवं क्षयरोग सरगुजा ने अपने उद्बोधन में एचआईवी/एड्स, क्षयरोग के तकनीकी विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आजकल टैटू बनवाने का शौक युवाओं में बढ़ता जा रहा है। इससे भी एचआईवी का संक्रमण हो रहा है। क्षयरोग, यौन जनित रोग एवं नशा से ग्रस्त व्यक्तियों को एचआई वी/संक्रमण का खतरा बना रहता है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं तम्बाकू के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही कोटपा एक्ट के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया गया।नशा त्यागें, जि़न्दगी नहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य  आर जे पाण्डेय के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि  आज के कार्यक्रम की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब हम सभी स्वयं जागरूक बने एवं अपने आस -पास के लोगों को एचआईवी/एड्स, क्षयरोग एवं यौन जनित रोग तथा नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का सफल का संचालन अमित कुमार बघेल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मैकेनिकल विभागाध्यक्ष देवांशु प्रसाद, व्याख्यता कांता तिर्की, संतोष कुमार, कुमार प्रीतम,दीपक सोनी,प्रतीक जायसवाल, पंकज सिन्हा एवं कर्मचारी संजय यादव तथा संदीप मेहर का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news