‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19) में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने सेमीफाइनल मुकाबले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन नारायणपुर को एक तरफा मुकाबले में एक पारी एवं 28 रन से परास्त कर एलीट ग्रुप में अपना स्थान पक्का किया है। सेमीफाइनल के इस मुकाबले में राजनांदगांव की तरफ से फिर से एक बार राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने मात्र 33 रन देकर जहां 10 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज कुणाल साहू ने मात्र 16 रन देकर 7 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बार मात्र 13 ओवर में 28 रन पर ही ऑल आउट हो गई। राजनांदगांव के तेज गेंदबाज कुणाल साहू ने शानदार गेंदबाजी करते मात्र 16 रन में ही सात विकेट ले लिए। वहीं अर्शवीर भाटिया ने मात्र चार रन देकर तीन विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी राजनांदगांव की टीम ने अपने समस्त विकेट खोकर 135 रन बनाएं। राजनांदगांव की तरफ से युक्तिज्ञ प्रसाद वर्मा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं अर्शवीर भाटिया एवं उज्जवल मरकाम ने क्रमश: 22 एवं 16 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी नारायणपुर की टीम फिर से एक बार राजनांदगांव के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई एवं पूरी टीम 79 रन बनाकर ही आउट हो गई । इस बार राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने मात्र 29 रन देकर सात महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं लकी प्रजापति ने एक रन देकर दो विकेट ले लिए। इस प्लेट कंबाइंड की प्रतियोगिता में राजनांदगांव की टीम ने अपने समस्त मैच बोनस अंक सहित एकतरफा जीत हासिल की है। अब राजनांदगांव की टीम एलीट ग्रुप के अगले दौर में पहुंच गई है। एलीट ग्रुप की अगली प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खेली जाएगी।
प्लेट कंबाइंड के इस पूरी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के साढ़े 13 वर्ष उम्र के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने तीन मैच में 30 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। अर्शवीर भाटिया ने विगत माह खेले गए (अंडर-14) के अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 42 सर्वाधिक विकेट लिए थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चयनकर्ताओं, कोच गोपाल राव एवं मैनेजर विवेक बोरकर को बधाई दी है। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी।