विधायक ने भी कराया परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। मोहला के दुर्गा चौक में जिला स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक शिविर का आयोजन में सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने अपना इलाज कराया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी अपना रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण कराया एवं ग्रामीणों को होम्योपैथी का लाभ लेने का आग्रह किया। जिला प्रभारी आयुर्वेद डॉ. दिनेश सोनी ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न जगहों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। आने वाले दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का अपील किया।
इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की आयुर्वेद से इलाज पद्धतियां हमारे परंपरागत ज्ञान पर आधारित है। जितना अच्छा परिणाम आयुष की औषधीय देती है, किसी और जांच पद्धति से नहीं मिलता है। आयुर्वेद न केवल रोगों की चिकित्सा करता है, बल्कि रोगों को रोकता भी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, लग्नूराम चंद्रवंशी, सरस्वती ठाकुर, गमिता लोनहारे, मीना मांझी, दीपिका राजपूत, कन्हैया राजपूत, रामप्रसाद घावड़े, अवध चुरेंद्र, लछु सांबले एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। आयुष विभाग से डा. वर्षा नागवंशी, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. दिनेश सोनी, डॉ.स्नेहा गुप्ता, धिराजी सिन्हा, वासुदेव विनायक, देवदास साहू, अश्वन कोमरे, भीमकन्या पाटिल, योगेंद्र कुमार मेश्राम, दीपक कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, रूपेश कुमार उपस्थित रहे।