‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/छुरा, 6 दिसंबर। ज्ञान विज्ञान विद्या मंदिर मुंडागाव छुरा में वार्षिक खेल कूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में ज्ञान विज्ञान विद्या मंदिर के सलाहकार भूपेंद्र सिंह जाट, वरिष्ठ नागरिक प्रकाश दत्त दत्ता, साहू समाज सोरिद परिक्षेत्र के अध्यक्ष रूप सिंग साहू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाला राम साहू मौजूद थे।
इस अवसर पर रुपसिंह साहू ने आदिवासी वन्य ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन के लिए प्रबंध समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलो का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे तन व मन स्वस्थ रहता है। शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर ध्यान देते हुए ऊँचे लक्ष्य लेकर आगे बढ़े तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने खेलों मे विजेता बच्चो को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था के प्राचार्य नीलम साहू ने बताया कि ज्ञान विज्ञान विद्या मंदिर में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक कक्षाएं संचालित है। जहां अंगेजी माध्यम में पढ़ाई होती है।
वनांचल क्षेत्र में भी पालक बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है। यह विद्यालय क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत है। ऋतु ध्रुव ने सभी अतिथियों का श्रीफल व गमछा भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर हेमलाल नेताम सरपंच प्रतिनिधि रानीपरतेवा, भानु राम साहू, देवनारायण साहू, गजेंद्र ध्रुव, योगेंद्र साहू, बजरंग दल मुडागांव के सभी सदस्यगण, महिला समूह एवं साहू समाज के पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पालेन्द्र साहू ने किया।