रायगढ़

प्लेसमेंट कर्मियों का रायगढ़ निगम में प्रदर्शन
05-Dec-2024 4:34 PM
प्लेसमेंट कर्मियों का रायगढ़ निगम में प्रदर्शन

सीधा वेतन भुगतान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर।
नगर निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मियों द्वारा रायगढ़ नगर निगम के अंदर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। ये कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से वेतन भुगतान की बजाय सीधे नगर निकाय से वेतन भुगतान की मांग शामिल है। आज सुबह से निगम परिसर में जुटे इन कर्मियों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शन के कारण निगम का सामान्य कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया है।

जिला अध्यक्ष सईद अनवर ने बताया कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे अपने परिवार सहित आगामी नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा, हम वर्षों से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी आवाज अनसुनी की जा रही है। यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो हमें कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह अपने संगठन के साथ कल ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू करने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन की वजह से निगम कमिश्नर द्वारा कल काम करने की अपील की गई। जिस वजह से सभी प्लेसमेंट कर्मी आज से प्रदर्शन शुरू किये है।

प्लेसमेंट कर्मियों के प्रदर्शन के चलते नगर निगम के कई विभागों का कामकाज बाधित होगा। अधिकारियों और आम नागरिकों को भी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर, निगम प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news