राजनांदगांव

लक्ष्य के अनुरूप करें वसूली- आयुक्त
05-Dec-2024 2:33 PM
लक्ष्य के अनुरूप करें वसूली- आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर शासन लक्ष्य के अनुरूप हर माह वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने वसूली के लिए वार्डों में शिविर लगाने तथा क्यूआर कोड से वसूली करने तथा शेष दुकानों की नीलामी कर नीलाम दुकान का शत-प्रतिशत  प्रीमियम जमा कराने उपायुक्त मोबिन अली से कहा।

आयुक्त विश्वकर्मा ने समीक्षा में सहायक राजस्व निरीक्षकों से वार्डवार वसूली की जानकारी ली। उन्होंने नए डिमांड के अनुसार वसूली करने के निर्देश दिए एवं कम वसूली पर कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना है। उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से वसूली की जानकारी ली  और उससे आने वाली समस्या से अवगत हुए। सहायक राजस्व निरीक्षकों ने कहा कि क्यूआर कोड से भुगतान पर पावती की दिक्कत आ रही है, क्योंकि भुगतान सीधे बैंक खाते में जाता है और हमें आमदनी बताने में कठिनाई होती है। इसी प्रकार मतदाता सूची तथा पट्टा सर्वे में ड्यूटी लगने के कारण वसूली कम हुई है।

आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि क्यूआर कोड से राजस्व वसूली की शुरूआत है।  शुरू में थोड़ी परेशानी होती है, बंैक के साथ मिलकर व्यवस्था सुधारना है। 
उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत में बैंक से स्टेटमेंट निकालकर वार्डवार देने की व्यवस्था की जाएगी, सुगम राजस्व वसूली तथा राजस्व वसूली बढ़ाने क्यूआर कोड की सुविधा करदाताओं को दी जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news