राजनांदगांव, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19) में खेले गए लीग के अंतिम मैच में जिला क्रिकेट एसोसएिशन राजनांदगांव ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन धमतरी को एक पारी एवं 175 रन के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला कांकेर के मैदान में कल 6 दिसंबर से तीन दिवसीय खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेकर राजनांदगांव की टीम ने धमतरी को 122 रन पर ही आउट कर दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की तरफ से 14 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी अर्शवीर भाटिया ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए। बैटिंग करने उतरी राजनांदगांव की टीम ने 352 रन पर 7 विकेट खोकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। राजनांदगांव की तरफ से पिछले मैच के शतकवीर उपेंद्र मरकाम ने फिर से एक बार नाबाद शतक बनाकर 115 रन बनाएं। उज्जवल मरकाम ने 79 रन एवं युक्तिज्ञ प्रसाद वर्मा ने महत्वपूर्ण 58 रन बनाएं। दूसरी पारी खेलने उतरी जिला धमतरी की टीम इस बार केवल 50 रन पर ही आउट हो गई, फिर से एक बार अर्शवीर भाटिया ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कृष्णम दुबे एवं युक्तिज्ञ वर्मा ने दो-दो विकेट आपस में बांटे। इस मैच में भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को एक बोनस अंक सहित सात अंक प्राप्त हुए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अर्शवीर भाटिया ने कुल 39 रन देकर 11 विकेट लिए ।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने अपने दोनों ही लीग मैच में एकतरफा जीत हासिल कर रिकॉर्ड 14 अंक प्राप्त किया। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी है।