राजनांदगांव, 2 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर रविवार को तुमडीबोड़ पंचायत के सभागार में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ के सभागार में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेमंत कुमार रात्रे एवं पुलिस चौकी तुमडीबोड़ द्वारा एड्स जैसे गंभीर बीमारी के बचाव एवं ईलाज से संबंधित जानकारी, सायबर अपराध संबंधी जागरूकता, डिजिटल अरेस्ट संबंधित अपराध, नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराधों एवं घरेलू उत्पीडऩ में विधिक सहायता, दुर्घटना के रोकथाम एवं दुर्घटना के प्रकरणों में सहायता राशि एवं गंभीर अपराधों में पीडि़त पक्ष को दिए जाने वाले सहायता राशि सहित अन्य त्वरित समस्याओं के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, जागेश्वर यदु, पूर्व जनपद अध्यक्ष हुकुम चंद्रवंशी, तुमडीबोड़ सरपंच टीकम पटेल एवं आसपास गांव के ग्राम सरपंच व ग्रामीणजन तथा चौकी प्रभारी कैलाश मरई सहित चौकी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।