नारायणपुर

सोलर लाइट के नाम पर राशि के दुरुपयोग का आरोप
13-Nov-2024 9:40 PM
 सोलर लाइट के नाम पर राशि के दुरुपयोग का आरोप

 भाजपाइयों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 13 नवंबर। नारायणपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसाय सलाम के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर सोलर लाइट के नाम पर किए जा रहे 15वें वित्त आयोग की राशि के दुरुपयोग पर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान बृजमोहन देवांगन, उत्तमचंद जैन, नाडू नाग, बृज मानिकपुरी, अभिषेक झा, प्रितेश जैन, अभिषेक बेनर्जी, जैकी कश्यप, अविनाश देवांगन, अनुज जोशी, संतोष सुराना एवं अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

ज्ञापन में भाजपाइयों ने आरोप लगाते कहा कि ग्राम पंचायत टेमरूगांव में 15वें वित्त आयोग की राशि का दुरूपयोग करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मापदंड 09 थीम पर कार्य नहीं किया गया। पंचायत द्वारा एक ही कार्य पर बिना नियमों का पालन करते हुए वेन्डर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व ग्राम पंचायत के विकास से दूर स्वयं के निजी लाभ के लिए किया जाना स्पष्ट प्रतीत हो रहा है।


अन्य पोस्ट