रायगढ़

रायगढ़ जिला मुख्यालय से 6 प्राध्यापक बने प्राचार्य
06-Nov-2024 10:03 PM
रायगढ़ जिला मुख्यालय से  6 प्राध्यापक बने प्राचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 4 नवंबर को प्रदेश के 131 प्राध्यापकों को स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय के 6 प्राध्यापक प्राचार्य के रूप में पदोन्नति हुए हैं जिसमें कुसमरा नवीन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल पटेल को संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में प्राचार्य के रूप में पदोन्नति दी गई है वहीं किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में पदस्थ तीन प्राध्यापक डॉ. चारूचंद्र मिश्रा को स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय रायगढ़, डॉ. अनिल कुमार पाणिग्रही को शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़ एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति बाला बैस को नवीन महाविद्यालय सरिया में प्राचार्य के रूप में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक डॉ. सुषमा (पाण्डेय) तिवारी नवीन महाविद्यालय चपले में प्राचार्य के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. पी.के. अग्रवाल को घरघोड़ा महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है। रायगढ़ जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापकों के प्राचार्य बनने पर उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी है।

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया ने कुल उत्सव के लिए बुलाये गये मीटिंग के अवसर पर पदोन्नत सभी प्राचार्यों को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देते हुए नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रदान की वहीं इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न समितियों के पदाधिकारी  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का, प्र.प्रचार्य पीडी कालेज डॉ.ज्योति सोनी, प्रभारी प्राचार्य केएमटी प्रो. एन.एम. गार्डिया, डॉ.रविन्द्र कौर चौबे, डॉ. रणजीत बारिक, डॉ.एस. के. ठाकुर, डॉ.रोहिणी आर्या, डॉ.प्रदीप शर्मा, प्रो.सुनील अग्रवाल, डॉ.सौरभ प्रधान, प्रो.दर्शना पोपट, एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल प्रो.संतोष कुमार नायक डॉ. प्रीति तन्ना इत्यादि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए पदोन्नत हुए प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामना प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news