बेमेतरा

विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम उपयोगी-कमन कपूर
28-Oct-2024 3:14 PM
विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम उपयोगी-कमन कपूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अक्टूबर। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 25 एवं 26 अक्टूबर को दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी विकसित भारत के लिए नवाचार का, 25 व 26 अक्टूबर को एक दिवस आनंद मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किये। जिसका अतिथियों एवं अभिभावकगण अवलोकन कर बाल वैज्ञानिकों की काफी सराहना कर रहे है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, नरेन्द्र वर्मा, सुनील झा, निलय पाण्डेय, धनंजय शर्मा, पूनम कुमार साहू, डोमेन्द्र पाण्डेय, कुन्दन जयसवाल शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप जलाकर किया गया। बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए के जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने कहा की किसी भी विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी सहयोग साबित होता है। इस विज्ञान प्रर्दशनी से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, जिससे विद्यार्थियों के मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत होता है। और साथ ही इसरो का उदाहरण देकर बताये की हमारा भारत देश मंगल ग्रह में पहुँच चुके है। एवं इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का सराहना किया एवं बधाई दिये। अतिथियों ने बच्चो द्वारा बनाए विभिन्न विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया एवं उनके साथ वार्तालाप किए जिसमें उन्होंने उनके मॉडल से संबन्धित प्रश्न पूछे एवं अपनी ओर से उनके बारे में भी बताया।

बच्चों ने खुशी खुशी अपने विभिन्न मॉडल जैसे लाजिक गेट, इलेक्ट्रोमेग्नेटिक क्रेन, आर्मी बेस कैम्प, मानव मस्तिष्क, सूक्ष्मदर्शी, होलोग्राम, वाटर लेवेल इंडिकेटर, ओजोन चक्र, डीएनए मॉडल, फ्री एनर्जी उत्पादक, टेसला चक्र और गणित के मॉडल का प्रदर्शन किया 7 कक्षा चौथी से बारहवी तक कुल 153 मॉडल बनाए गए है।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्या डॉ.अलका तिवारी ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने अतिथियों को विज्ञान प्रदर्शनी में पधारने के लिए आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुष्यंत कुमार साहू एवं शिक्षक भूपेंद्र साहू ने किया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी विज्ञान शिक्षक-दिप्ती साहू अमृत साहू, अजय चंद्राकार, पूरन साहू, अभिलाषा शर्मा, राजकुमार साहू, निर्मला साहू, किरण अग्रवाल, विकास शर्मा, देविका साहू, ज्योति निषाद, रीया नामदेव, रविशंकर वर्मा, मानदास चतुर्वेदी, सभी ने विज्ञान मॉडल बनाने मे बच्चो का मार्ग दर्शन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news