रायगढ़
तलवारनुमा हथियार के साथ एक गिरफ्तार
11-Oct-2024 4:41 PM
रायगढ़, 11 अक्टूबर। सराईभद्दर में तलवारनुमा हथियार के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कल जूटमिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सराईभद्दर निवासी तोषराम साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी सराईभद्दर इलाके में तलवारनुमा हथियार लेकर लोगों को डराते-धमकाते हुए पाया गया। उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे का तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रालिंग बढ़ा दी है।