रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अक्टूबर। नवरात्रि पर्व के पहले दिन एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक बार फिर 27 प्रतिशत संविदा वेतन वृद्धि और 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ ने जहां प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। वहीं सरगुजा प्रवास के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विगत 14 महीनों से राज्य के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त-मंत्री, अन्य कैबिनेट मंत्री, सांसदों एवं विधायकों को डॉ.अमित मिरी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में आवेदन निवेदन करने के बाद आज पुन: महिला एनएचएम कर्मचारियों के नेतृत्व में पूर्वांचल के भाजपा नेता विलिस गुप्ता के सहयोग से रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को समस्त पुसौर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 09 महीने से अधिक, सरकार की बागडोर संभालने के बाद भी इन एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। डेंगू, मलेरिया, सिकल-सेल स्क्रीनिंग, आयुष्मान-कार्ड, टीबी खोज अभियान, निरंतर 24 घंटे कार्य, डाटा एंट्री, अस्पताल से लेकर फील्ड तक के समस्त कार्य का संचालन इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पूरी तन्मयता से किया जा रहा है। कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद इन कर्मचारियों द्वारा सरकार के हर कार्यक्रम एवं योजनाओं में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है एवं राज्य को स्वास्थ्य की दृष्टि से एक समृद्ध राज्य की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि आज दिनांक तक तत्कालीन सरकार द्वारा घोषित 27: संविदा वेतन वृद्धि एवं 18 सूत्रीय मांग उनकी पूरी नहीं की जा सकती है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को सरगुजा प्रवास के दौरान भी एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं18 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से पुसौर एनएचएम की खुशबू प्रधान, अनीता यादव, नीलिमा शर्मा, ममता स्वर्णकार, पुरुष साथी डॉक्टर योगेश पटेल, राम साहू, राघवेंद्र बोहिदार तथा अन्य साथियों का एवं भाजपा मंडल प्रभारियों का सहयोग रहा।