नारायणपुर

नारायणपुर-ओरछा मार्ग बदहाल, सैकड़ों महिलाओं का चक्काजाम दूसरे दिन भी जारी
23-Sep-2024 12:15 PM
नारायणपुर-ओरछा मार्ग बदहाल, सैकड़ों महिलाओं का चक्काजाम दूसरे दिन भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 22 सितंबर। नारायणपुर ओरछा मार्ग की बदहाली को लेकर ग्राम बडग़ांव में सात पंचायतों की सैकड़ों महिलाओं द्वारा सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम आंदोलन जारी है।

दूसरे दिन भी महिलाओं ने सडक़ पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया, जिससे यात्री बसों समेत अन्य वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

सडक़ की खराब स्थिति को लेकर महिलाओं में आक्रोश है, और उन्होंने प्रशासन के सामने पक्की सडक़ निर्माण की मांग रखी है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।  ओरछा तहसीलदार सौरभ कश्यप और नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी ने आंदोलनकारी महिलाओं से बातचीत की, लेकिन महिलाओं ने तब तक आंदोलन खत्म न करने का संकल्प दोहराया, जब तक काम शुरू न हो।

छोटेडोंगर के आमदई में स्थित निको जायसवाल लौह अस्यक खदान के भारी वाहनों के आवाजाही से मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। गर्मी में ग्रामीण धूल के गुबार से परेशान हैं तो वहीं बारिश में कीचड़ से सन जाते हैं। सडक़ में आये दिन दुर्घटनाएं होती है, लेकिन सडक़ की मांग किये जाने पर मिलता है तो सिर्फ आश्वासन।

आम आदमी पार्टी के नेता नरेंद्र नाग ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक सडक़ निर्माण नहीं होता, पार्टी महिलाओं के साथ खड़ी रहेगी। उनका कहना है कि जनता अब सिर्फ आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होगी, और वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news