नारायणपुर

चपरासी भर्ती में बाहरी को प्राथमिकता का आरोप
31-Aug-2024 11:20 PM
चपरासी भर्ती में बाहरी को प्राथमिकता का आरोप

नाराज ग्रामीणों ने किया पानी सप्लाई बंद, पोटाकेबिन में जल संकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 31 अगस्त। जिले के देवगांव में पानी की सप्लाई बाधित होने से पीएमश्री पोटाकेबिन और आश्रम छात्रावास के सैकड़ों विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला चपरासी (प्यून) भर्ती में पंचायत और ग्रामीणों की अनदेखी से जुड़ा है, जिसने गांव में राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है।

नारायणपुर के ग्राम पंचायत देवगांव में स्थित पीएमश्री पोटाकेबिन 500 सीटर एवं 100 सीटर बालक छात्रावास संचालित हो रहा है, जहां इन दिनों गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है। यह संकट तब उत्पन्न हुआ, जब पंचायत और ग्रामीणों ने प्यून भर्ती में अपने लोगों की उपेक्षा को लेकर पानी की सप्लाई को बाधित कर दिया। ग्राम सभा में यह निर्णय लिया गया कि जब तक पंचायत के लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, तब तक पानी की सप्लाई बहाल नहीं की जाएगी।

गांव से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण पोटाकेबिन और छात्रावास के विद्यार्थियों को पीने के पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने की कोशिश की है, लेकिन यह उपाय पर्याप्त नहीं साबित हो रहा है।

 यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ग्राम पंचायत के लोगों का आरोप है कि प्यून भर्ती में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी गई, जबकि पंचायत के लोगों को नजरअंदाज किया गया। ग्रामीणों ने जब इस मुद्दे पर ध्यान देने की कोशिश की, तो उन्हें ‘शासन का निर्देश’ कहकर अनदेखा कर दिया गया। इस अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने पोटाकेबिन परिसर को पानी की सप्लाई बंद कर दी, जिससे यहां के विद्यार्थियों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया।

पोटाकेबिन क ी अधीक्षिका रंजीता नाग का कहना है कि पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बोर वास्तव में पोटाकेबिन का ही है, लेकिन परिसर में जलस्तर की कमी के कारण इसे कुछ दूरी पर खनन किया गया था। वर्तमान में नगर पालिका से पानी के टैंकर मंगवाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं डीएमसी बी एस रेड्डी ने कहा है कि समस्या का समाधान कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news