नारायणपुर
नारायणपुर, 24 अगस्त। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारियों का प्रतिवर्ष 30 अपै्रल तक गोपनीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाएंगे। बैठक में कर्मचारी संघों के मांग पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति क्रर्मोन्ति, वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, सर्विस बुक को दुरूस्थ करने, आवास आबंटन, सुरक्षा व्यवस्था सहित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर संरक्षक कुंजन सिंह बघेल, महामंत्री जगदीश नाग, उपाध्यक्ष दानेश प्रसार जैन, कमलू राम नुरेटी, राहुल सिंह ठाकुर, कुशल नाग, महेन्द्र हिरवानी अश्वनी सोनी, गुलास गौस, कारीबाई, शिरोमणी, इंदिरा वड्डे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।