जान्जगीर-चाम्पा
बैगलेस डे पर शाला आपदा प्रबंधन व जोखिम पर चर्चा
11-Aug-2024 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदा, 11 अगस्त। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में शाला आपदा प्रबंधन व जोखिम पहचान प्रक्रिया पर चर्चा की गई, जिसमें प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने स्कूल आने से लेकर वापस घर पहुँचने तक होने वाले संभावित जोखिमों जैसे रास्ते में जानवरों से सावधानी, सडक़ पर वाहनों से सावधानी व यातायात नियमों, बिजली खंबों से दूर रहने, शारीरिक स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता, खेल के समय सावधानी व मध्यान्ह भोजन के समय सफाई व एक-दूसरे से मिलजुलकर रहने व आवश्यकता पडऩे पर सहयोग करने, शिक्षकों व सहपाठी छात्रों से आदर पूर्वक व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई।
पुरुषोत्तम कश्यप, राजेंद्र थवाईत, मनोज घृतलहरे, सुप्रिया महिलाने ने भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बच्चे शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे