रायगढ़

सैनिकों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजी राखी
05-Aug-2024 2:51 PM
सैनिकों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अगस्त। सिपाही रक्षा सूत्र महाअभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने अपने देश के वीर सिपाहियों के लिए राखी भेजी है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा ने बताया कि बहनों द्वारा एकत्रित करके उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उक्त राखियों को जमा कराया गया है, ताकि वह गंतव्य तक पहुंच जाए,इस हेतु शासन द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में परिपालन हेतु निर्देश दिया गया है।

राखी के साथ अपने भाइयों के लिए भेजे गए संदेश में बहनों ने लिखा है कि देश के सुरक्षा में तैनात हमारे वीर सपूतों को प्रणाम, भाई बहन के पवित्र त्योहार पर हम बहनें आपके लिए राखी भेज रही हंै, इसे आप अपनी कलाई में बांधकर हम बहनों को प्यार देना , आप देश के सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व छोडक़र सीमाओं में तैनात है, हमारी भेजी राखियां में हमने ढेर सारा प्यार,और आप सभी के लिए नेक दुआएं भेजी है।

इस कार्यक्रम में सविता उपाध्याय,मालती सिंह,कमला महतो,आशिया बेगम,चंपा माली,मेहरूनीषा,रीता निषाद,संगीता चैहान,लक्ष्मी,मेघा जा,रामेश्वरी,बुंदकुवर सारथी, सावित्री,छाया,ललिता, उषा,सरोज निर्मलकर,अनीता,रेखा,आरती एवं महिला मोर्चा की अन्य सदस्य शामिल रहीं।


अन्य पोस्ट