दुर्ग

आयुष चिकित्सा शिविर में 453 लाभान्वित
25-Sep-2023 3:33 PM
आयुष चिकित्सा शिविर में 453 लाभान्वित

दुर्ग, 25 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकहित में संचालनालय आयुष  के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग डॉ.जीपी तिवारी के मार्गदर्शन में दुर्ग ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला द्वितीय चरण एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन ग्राम समोदा में किया गया।  मुख्य अतिथि ग्राम समोदा सरपंच भुनेश्वरी सुखनंदन देशमुख द्वारा धन्वंतरी पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में453 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया शिविर स्थल शासकीय प्राथमिक शाला समोदा में आयुर्वेद , होम्योपैथी यूनानी पद्धति से समस्त रोगों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार , खून की कमी, संधि शूल, उदर रोग, चर्मरोग, दौर्बल्य, मधुमेह , स्त्रीरोग का नि:शुल्क चिकित्सा और औषधिय का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी डॉ.मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा ऋतु अनुसार खानपान मौसमी बिमारियों के बारे में जानकारी दी। इसमें कुल 453 हितग्राही लाभान्वित हुए।  इस स्वास्थ्य मेले में डॉ. टिकेश्वरी गनवीर , डॉ. समलित ठाकुर, डॉ.जितेन्द्र कामडे, डॉ. जागृति चंद्राकर, डॉ. शिवानी सिंह, डॉ. रुबीना अंसारी उपस्थित रहे। मनीराम सिन्हा, महेश बंजारे, खिलेश देशमुख, विजय कुमार, चंद्रपाल साहू सहित समस्त कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया।


अन्य पोस्ट