नारायणपुर
भृत्य को सेवानिवृत्त पर दी विदाई
03-Jan-2023 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 जनवरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में पदस्थ भृत्य धर्मपाल यादव की सेवा निवृत्त होने पर जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम सहित अन्य कर्मचारियों ने शाल एवं श्रीफल भेंटकर उन्हे भावभीनी विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि धर्मपाल यादव द्वारा 35 वर्षों से तीन जिलों में पदस्थ रहकर राज्य शासन के रोजगार कार्यालय में भृत्य पद पर पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दी गई। इस क्रम में 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने पर रोजगार अधिकारी द्वारा उन्हें फूलों की माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 प्रकाश मरावी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर किशोर कुमार साहू, ईश्वर बघेल सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे