नारायणपुर
जनदर्शन में आर्थिक सहायता एवं पैतिृक भूमि अभिलेख में त्रुटि सुधार संबंधी मिले आवेदन
03-Jan-2023 8:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 जनवरी। शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर अजीत वसन्त द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के आवेदनों एवं मांगों की सुनवाई की गयी।
यह आयोजन कलेक्टोरेट में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों में उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता और पैतिृक भूमि अभिलेख में त्रुटि सुधार व अन्य कार्यों के आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा सभी आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक मांगों और आवेदनों को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे