दुर्ग
बाबा दरबार धनोरा में दिगर प्रांत व विदेश के भक्तों ने जलवाए मनोकामना जोत
01-Oct-2022 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 1 अक्टूबर। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में भक्तों के द्वारा 156 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कि ए गए। इस दरबार में विदेश से भी मनोकामना ज्योत जलवाया गया है । अमेरिका, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश एवं जगदलपुर बलौदा बाजार से भी भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं।
हर रोज दरबार में जसगीत एवं भजन चल रहा है, रात्रि में हर रोज दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्तगण दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं । यह जानकारी दरबार के लक्ष्मण बाबा एवं चंद्र कांत कोसरे ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे