महासमुन्द

ट्रक की चपेट में बाइक सवार की मौत
17-Aug-2022 4:18 PM
ट्रक की चपेट में  बाइक सवार की मौत

महासमुंद,17 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 ग्राम बिटांगीपाली के पास अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक अनिल पटेल पिता अर्जुन पटेल 17 साल ग्राम पिलवापाली थाना पिथौरा का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम उखरा निवासी प्रीतम चौधरी का भांजा अनिल पटेल अपने दोस्त धर्मेन्द्र चौधरी व अन्य के साथ सरायपाली से अपने गांव पिलवापाली थाना पिथौरा आने के लिए निकला था। वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजी 9736 में आ रहा था। एनएच. 53 रोड ग्राम बिटांगीपाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि सामने की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को इलाज के लिए डायल 112 की मदद से सीएचसी बसना ले गए, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उन्हें बसना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अनिल पटेल की मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट