कोण्डागांव

स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्यों का अपर सचिव ने किया निरीक्षण
11-Oct-2021 5:04 PM
स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्यों का अपर सचिव ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अक्टूबर। 
जिला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों का भ्रमण के दौरान अपर सचिव अरूण बरोका जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आनंद शेखर टीम लीडर एवं सत्यनारायण राठौर मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत  मिशन (ग्रामीण) द्वारा निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर पुषेन्द्र मीणा द्वारा कोण्डागांव स्थित हस्तशिल्प मार्ट एवं उड़ान आजीविका केेन्द्र में संचालित समस्त उत्पाद सामाग्रियों का अवलोकन करने के साथ.साथ अपनाई जा रही स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी दी गई।

इसके पश्चात् अरूण बरोका अपर सचिव एवं कलेक्टर पुषपेद्र मीणा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत मसोरा में नव निर्मीत सामुदायिक हाईवे शौचालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान में अपर सचिव द्वारा ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को शौचालय का उचित उपयोग एवं रखरखाव हेतु प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में ठोरा एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत् ग्राम पंचायत लंजोड़ा में निर्मीत सेग्रीगेशन शेड का निराक्षण किया गया। अपर सचिव ग्राम में ठोस अपशिष्ट के संग्रहण व पृथककरण कार्य से जुडी महिला स्व सहायता स्वच्छाग्रही समूह से चर्चा करते हुये समुह द्वारा ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने हेतु किये जा रहे कार्यों व प्रयासों के लिये सराहा गया।

भ्रमण दौरान प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर सचिव से चर्चा करते हुये जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा किये जा रहे बेहतर प्रयासों एवं कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी साझा की गई। इस दौरान राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला सलाहकार रूपेष राठौर पुरूषोत्तम पण्डा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केशकाल मसोरा सरपंच दिनेष कुमार मरकाम एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक सुबेन्दु दास जिला सलाहकार पटेल गांव के ग्रामों के सरपंच उपसंपच, सचिव, जनपद सदस्य जिला पचांयत सदस्य जनप्रतिनिधि ग्रामिणों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news