‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। संसद में छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सदस्य फूलोदवी नेताम और छाया वर्मा पर चर्चा के दौरान कथित रूप से मार्शल द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा द्वारा नगर पालिका चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जिस देश में नारियों की पूजा होती है, उस देश में इस तरह की घटना बड़ी निंदनीय है। संसद के इतिहास में यह लोकतंत्र की हत्या है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, सचिव जिला कांग्रेस एवं एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रजा, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, फागु देवांगन, राजू सोनी, सौरभ सोनी अजय गाड़ा, अहमद रिजवी, विक्रम कहार, रामरतन निषाद, महबूब चांगल, विनोद कंडरा, बल्लू साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।