‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दिन मांस एवं मदिरा दुकान को बंद करने के लिए सर्व यादव समाज के समस्त पदाधिकारीगण द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में सर्व यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सम्पूर्ण मांस-मदिरा की दुकाने बंद रखने मांग करते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारतवर्ष में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। किंतु इस दिन शराब एवं मांस की दुकाने खुली रहने के कारण कुछ अवांछित लोग मांस मदिरा का सेवन कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को दूषित करने का प्रयास करते हैं। नशे में धुत होने के कारण कई अपराधिक घटनायें भी घटती है।
चूंकि छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक पर्व एवं कुछ धर्म गुरूवों की जयंती के दिन मांस-मदिरा की दुकाने बंद करने का निर्णय लिया है जो कि निश्चय ही स्वागतेय है।
इसी कड़ी में सर्व यादव समाज आपसे निवेदन करती है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी मांस-मदिरा की दुकानों को बंद रखा जावे। हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि यादव समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से सर्व यादव समाज जिला रक्षाबेड़ समस्त पदाधिकारियो में प्रमुख रूप से यादव समाज के जिलाध्यक्ष केनु राम यादव, कोसरिया यादव समाज कार्यकारिणी अध्यक्ष जयमल यादव, प्रवक्ता यशवंत यादव, सभापति जिला पंचायत गरियाबंद धनमति यादव, रामकुमार यादव, गेंदु यादव, चेतन यादव, संतु राम यादव, भुवन यादव, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम गोपाल यादव, जय कुमार यादव, रिखी यादव, जितेन्द्र यादव,एवं अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।