गरियाबंद

विधायक के प्रयास से शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के सीटों में बढ़ोत्तरी
03-Aug-2021 5:27 PM
विधायक के प्रयास से शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के सीटों में बढ़ोत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से नगर के श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषय के सीटों की बढ़ोत्तरी की है, जिसमें बीए (गृह विज्ञान) में 20 नए सीट, एमए (भूगोल) और हिंदी साहित्य में 20-20 सीटो की बढ़ोतरी हुई है। 

उक्त विषय के सीटों की बढ़ोत्तरी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नगरवासी सहित विद्यार्थियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतीराम साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद सभापति संध्या राव, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमन्त साहनी, अनूप खरे, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, राजा चावला, राकेश सोनकर, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, निर्माण यादव, अजय गाड़ा, रामरतन निषाद, विनोद कंडरा, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, राजू सोनी, सौरभ सोनी आदि शामिल हंै। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news