कारोबार
बालको ने साझेदारों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
05-May-2021 1:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालकोनगर, 5 मई। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने व्यवसाय के साझेदारों के साथ एक वर्चुअल टाउनहॉल का आयोजन किया। टाउनहॉल का उद्देश्य बालको में कार्यरत विभिन्न ठेका कंपनियों को कोविड से बचाव और उसके नियंत्रण की दिशा में बालको की तैयारियों से अवगत कराना था। बालको से जुड़ी लगभग 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।
श्रीपति ने अपने उद्बोधन में व्यवसाय के साझेदारों को कोरोना के प्रति जागरूकता और उससे बचाव के लिए बालको की रणनीतियों से परिचित कराया। बालको प्रबंधन ने बालकोनगर में 100 बिस्तरों के कोविड केयर अस्पताल की स्थापना की है। 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 5000 नागरिकों का बालको अस्पताल में कोविड टीकाकरण किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


