कारोबार

सारडा डेयरी ने खरोरा शहर का कराया सेनिटाईज़ेशन
02-May-2021 6:05 PM
सारडा डेयरी ने खरोरा शहर का कराया सेनिटाईज़ेशन

रायपुर, 2 मई। सारडा डेयरी एन्ड फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, अपनी उच्च गुणवत्ता वाली डेयरी प्रॉडक्टस के नाम से जाना जाता है, इसी कड़ी पर एक और बेहतर कदम लिया है। जैसा कि  हम सब जानते है इन दिनों पूरा भारत देश कोरोना के सेंकड वेव से परेशान है। और रायपुर शहर का हाल तो और भी बुरा है। इन दिनों जगह जगह सैनिटाइजेशन  का कार्य भी कराया जा रहा है, इसी कार्य की तरफ सारडा डेयरी एन्ड फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ने भी इस कोरोना वायरस से लडऩे के लिए पूरे खरोरा शहर को सैनिटाइजेशन करने की जि़म्मेदारी उठायी है।  जैसा की सारडा ग्रुप का मानना है की उत्तम स्वास्थ, संवरती जि़न्दगी को इन्होने सिद्ध किया है ।

बीते दिनों इन्होने सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया और हर गली और मोहल्ले को सेनिटाईज़ करवाया है,और साथ ही साथ  तिल्दा शहर के एक कोविद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पूर्ति में योगदान देते हुए 5 ऑक्सीजन  सिलिंडर भेज कर यहाँ भी अपनी सामाजिक जि़म्मेदारी का परिचय दिया है।


अन्य पोस्ट