कारोबार

सुनील सोनी ने किया व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के दीनदयाल रसोई के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
02-May-2021 6:04 PM
सुनील सोनी ने किया व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के दीनदयाल रसोई के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

रायपुर, 2 मई। नयापारा स्थित व्यंकटेश होटल में रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा व्यापार प्रकोष्ठ के अभाव ग्रस्त करोना पीडि़तों को गर्म भोजन व राशन सामग्री रायपुर जिले में वितरण के लिए दीनदयाल रसोई का शुभारंभ के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पूरी भाजपा आज सेवा ही संगठन के सूत्र वाक्य के द्वारा पीडि़तों की सेवा में संलग्न है। इसी तारतम्य में आज केंद्रीय रसोई के द्वारा मॉनव सेवा ही माधव सेवा के संकल्प के साथ व्यपार  प्रकोष्ठ के इस कार्य की में सराहना करता हूं।

प्रदेश के प्रचार प्रसार मंत्री संतोष बैद ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में सोनी द्वारा बताया गया कि आज ही सांसद निधि से 4 एम्बुलेंस का लोकार्पण रायपुर लोकसभा के ग्रामीण स्थलों के लिए प्रदान की गई है

उपरोक्त अवसर पर श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक  देवजी भाई पटेल  ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कवर्चुवल मीटिंग में प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने दीनदयाल रसोई को पूरे प्रदेश में प्रारम्भ करने की घोषणा की थी।  सभी ने मिलकर अभावग्रस्त पीडि़तों के लिए राशन व गर्मभोजन का वितरण भी प्रारंभ कर दिया जिसके लिए साधुवाद है।


अन्य पोस्ट