कारोबार

VIDEO:18-44 के नि:शुल्क वैक्सीनेशन पर छग युवा कांग्रेस का सरकार को आभार
01-May-2021 1:01 PM
VIDEO:18-44 के नि:शुल्क वैक्सीनेशन पर छग युवा कांग्रेस का सरकार को आभार

रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने 18 वर्ष से अधिक युवा-युवतियों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन के निर्णय हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार व्यक्त किया। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने घरों से आभार छत्तीसगढ़ सरकार स्लोगन के साथ पोस्टर लेकर आभार व्यक्त किया ।

श्री पाढ़ी ने बताया कि एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर राज्यों को दुगने से अधिक दामों पर वैक्सीन खरीदने कह रही है वही इसके उलट छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इन वैक्सिनों को अधिक दामों में खरीदकर भी युवाओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से प्रदेश का हर युवा गदगद है और मुक्तकंठ से छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा कर रहा है, इसलिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आज इन युवाओं की आवाज बन कर सरकार के इस फ़ैसले के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रही है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को धन्यवाद दे रही है।

 


अन्य पोस्ट