कारोबार

रक्त-प्लाज्मा दान हेतु जुड़े-व्यापारी एकता पैनल
27-Apr-2021 2:48 PM
रक्त-प्लाज्मा दान हेतु जुड़े-व्यापारी एकता पैनल

रायपुर, 27 अप्रैल। व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने पैनल के प्रमुख योगेश अग्रवाल,राजेश वासवानी, निकेश बरडिया के माध्यम द्वारा जन साधारण से यह निवेदन व अपील की है,यदि आप जनहित में मानवहानि को रोकने रक्तदान करना चाहते हैं,तो हमारी टीम इस विषय पर निरंतर सेवारत है।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में मरीज को विशेष परिस्थितियों में शुरू के तीन दिन में स्वास्थ्य लाभ हेतु प्लास्मा की भी जरूरत पड़ रही है। प्लास्मा दान का मौका केवल उनको ही मिलता है, जिन्हें कोरोना हो चुका हो,रिकवरी के 14 दिन बाद 28 दिन भी पूरे हो चुके हों एवं इम्यूनिटी भी विकसित हो चुकी हो।

 इन दोनों ही परिस्थितियों में आप नगर में मानव सेवा के ऐसे पुनीत कार्य में भागीदार बनना चाहें, किसी के आंसुओं को पोंछकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। मानव सेवा के इस महा अभियान के मौके को अवश्य स्वीकार करें। सेवारत टीम का  भी हौसला अफज़ाई अवश्य करें।


अन्य पोस्ट