कारोबार

26 से सीमित समय व्यापार अनुमति का मुख्यमंत्री से चेम्बर का आग्रह
24-Apr-2021 6:29 PM
  26 से सीमित समय व्यापार अनुमति का मुख्यमंत्री से चेम्बर का आग्रह

रायपुर, 24 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम ने बताया कि चैम्बर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्राचार के माध्यम से प्रदेश में 26 अप्रैल से कर सीमित समय के लिये व्यापार-व्ययसाय करने की अनुमति देने हेतु आग्रह किया।

अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया प्रदेश में कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम नागरिकों को राहत पहं चाने के उद्देश्य से प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है, जो कि उस समय आवश्यक था। चेम्बर के साथ-साथ ने भी राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। और शासन का पूरा सहयोग किया।

पारवानी ने बताया कि विदित हो कि प्रदेश में पिछले दो चरणों को मिलाकर 17 दिनों से लॉकडाडन है जिससे कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां रूकी हुई है। व्यापारीवर्ग को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं आम नागरिक भी है। छोटे व्यापारी एवं मजदूर वर्ग तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को इस समय कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है। और साथ ही साथ आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई चैन की स्थिती थी बिगढ़ते जा रही है और आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होने आगे कहा कि लॉकडाउन होने के कारण व्यापारीवर्ग को घर का खर्च, दुकान का किराया, घर एवं दुकान का बिल, दुकान के कर्मचारियों का वेतन, बैंक का ब्याज, दुकान का ईएमआई, बच्चों के स्कूल का फीस, जीएसटी एवं टैक्स का भुगतान, दवाई का खर्च एवं अन्य फुटकर खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता होती हैं। चं कि अभी पूर्णत: है, जिसके कारण पैसे का आवक नहीं हो रहा है। जबकि ये खर्च अति आवश्यक है।


अन्य पोस्ट