कारोबार

2016-17, 2017-18 फार्म-18 की असेसमेंट तिथि बढ़ाने चेम्बर की मंत्री सिंहदेव से मांग
02-Apr-2021 1:47 PM
2016-17, 2017-18 फार्म-18 की असेसमेंट तिथि बढ़ाने चेम्बर की मंत्री सिंहदेव से मांग

रायपुर, 2 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि फार्म-18 वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की असेसमेंट की अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च 2021 थी। छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा मंत्री टीएस सिंहदेव को निवेदन किया गया कि माह अप्रेल से लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से व्यापारी-अधिवक्ता-चार्टर्ड एकाउंटेंट वार्षिक विवरणी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे, इन तीनों वर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  

श्री पारवानी ने बताया कि इस दौरान आवागमन भी बंद रहा, व्यवसाय भी बंद रहे, ऐसी परिस्थिति में व्यापारियों को परेशानी हुई, जिसके कारण व्यापारी वर्ग कार्य करने में असमर्थ रहे। व्यापारी वर्ग को कोरोना महामारी काल में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण असेसमेंट हेतु पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण 31 मार्च 2021 तक असेसमेंट जमा नहीं कर पाये।

श्री पारवानी ने श्री सिंहदेव से आग्रह किया है कि उपरोक्त परिस्थियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों वर्षों के फार्म-18 प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को दिनांक 30-04-2021 एवं 30-06-2021 तक बढ़ाने की कृपा करें। 

 


अन्य पोस्ट